वायरल वीडियो फैक्ट चेक: नाबालिग की 75 साल के बुजुर्ग से शादी का दावा पूरी तरह झूठा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कम उम्र की लड़की को कथित तौर पर 75 साल के बुजुर्ग व्यक्ति से जबरन शादी करते हुए दिखाया गया है। वीडियो को “बांग्लादेश में बाल विवाह की सच्चाई” बताकर भावनात्मक संदेशों के साथ शेयर किया जा रहा है।
लेकिन इस वायरल दावे की सच्चाई कुछ और ही निकली। प्रतिष्ठित फैक्ट-चेक संस्था BOOM की जांच में सामने आया है कि यह वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड और मनगढ़ंत है।
स्क्रिप्टेड ड्रामा निकला वीडियो
जांच में पताconsider किया गया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश के Nk Media One नामक यूट्यूब चैनल और Wedding Studio नामक फेसबुक पेज द्वारा बनाया गया है। इन प्लेटफॉर्म्स पर इसी तरह के कई वीडियो मौजूद हैं, जो शादी और पारिवारिक विवाद जैसे विषयों पर आधारित होते हैं।
खास बात यह है कि वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग व्यक्ति और लड़की, दोनों ही प्रोफेशनल एक्टर्स हैं और वे इन चैनलों के अन्य वीडियो में भी नजर आते रहे हैं। इससे यह साफ हो जाता है कि वीडियो का मकसद सिर्फ दर्शकों का ध्यान खींचना और व्यूज बढ़ाना है।
भ्रामक दावों से फैल रही गलत जानकारी
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बांग्लादेश में बाल विवाह का उदाहरण बताकर शेयर किया गया, जो पूरी तरह भ्रामक है। इस तरह का कंटेंट न केवल लोगों को गुमराह करता है, बल्कि गंभीर सामाजिक मुद्दों को गलत तरीके से पेश करता है।
क्या है निष्कर्ष?
वायरल हो रहा यह वीडियो न तो किसी वास्तविक घटना पर आधारित है और न ही बांग्लादेश में किसी नाबालिग की जबरन शादी का प्रमाण है। यह सिर्फ एक ड्रामेटिक कंटेंट है, जिसे गलत दावों के साथ वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर किसी भी संवेदनशील वीडियो को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांचना बेहद जरूरी है।